श्री श्याम सुन्दर गोस्वामी

आधुनिक जीवन के लिेये अंगीकृत श्री एस एस गोस्वामी की शिक्षाअें सबसे ज्यादा मौखिक रूप से संचारित की गयी हैं, और वह प्राचीन योग परंपरा के प्रति आस्तिक भी हैं । श्री गोस्वामी उनके निधन के समय, १३ अक्टूबर १९७८, तक लगातार व्यस्त थे ।

श्री श्याम सुन्दर गोस्वामी
(1891-1978)

री गोस्वामी ने अपनी सहायक श्रीमती कैरिन शैलेंडर के साथ हठ योग कक्षाओं का आयोजन किया था । कक्षाओं के आयोजन के अलावा, योग मास्टर ने योग संबंधी एक गहन अनुसंधान का कार्य भी किया और साथ ही में वह विभिन्न संस्थानों में कई योग प्रदर्शनों के साथ में नियमित रूप से लेक्चर भी दे रहे थे ।

२०१० में श्री श्याम सुंदर गोस्वामी के निजी पुस्तकालय जिसमें योग साहित्य का अनूठा संग्रह था, उसे लुंड विश्वविद्यालय को दान कर दिया गया था ।

मई २०११ में गोस्वामी फाउंडेशन स्थापित की गयी थी इस उद्देश्य से की वह योग के विकास को अपने यश नायक श्री श्याम सुंदर गोस्वामी की आध्यात्मिक विरासत के अनुसार बनाए रखे । यह फाउंडेशन इस वेबसाइट का समर्थन कर रही है और उचित योग साहित्य प्रकाशित करने का प्रयास कर रही है ।

संक्षिप्त जीवनी

पिछली सदी की शुरुआत में सदियों पुरानी योग परंपरा को पश्चिम में एक बड़े पैमाने में पेश किया गया था । योग के सर्वप्रथम भारतीय अर्थदर्शको के बीच में थे श्री श्याम सुंदर गोस्वामी और उनके करीबी शिष्य डॉ दीनबंधु प्रमनिक ।

श्री गोस्वामी, शांतिपुर, उत्तरी बंगाल में जन्मे थे । उनके पिता एक संगीतकार, दार्शनिक और शारीरिक व्यायाम श्रमिक थे और वह भारत में ब्रिटिश शासन से आजादी के संघर्ष में सक्रिय थे । श्री गोस्वामी एक ७०० वर्षीय परिवार की परंपरा का हिस्सा बन गये और ज्ञान और अध्यात्म के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण में उन्होनें अपना जीवन निर्वाह किया । उनके पूर्वजों में से एक राजा हतनाबती के गुरु और प्रसिद्ध भक्ति योगी चैतन्य के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी थे । आज भी भारत में, गोस्वामी नाम कुख्यात रूप से अध्ययन और अध्यापन से जुड़ा हुआ है ।

श्री श्याम सुन्दर गोस्वामी
(1891-1978)

हालाँकि श्री गोस्वामी का योग के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने का मुख्य कारण अपने आध्यात्मिक परिवार की विरासत नहीं, बल्कि बचपन से ही एक कमजोर शारीरिक गठन और साथ में एक सुप्रसिद्ध ११० साल की उम्र के शारीरिक व्यायाम श्रमिक काली सिंघा का प्रोत्साहन था । काली सिंघा ने दो वर्ष से कम समय में तब १७ साल की उम्र के किशोर को वे योग अभ्यास सिखाये जोकि शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद देते हैं ।

उस समय प्रख्यात प्रोफेसर राममूर्ति भी थे जो अपनी अभूतपूर्व शक्ति के लिए प्रसिद्ध थे और यह शक्ति उन्होनें योग अभ्यास के माध्यम से हासिल की थी । इस शक्ति के ज़रिए से वह अपनी छाती पर एक हाथी को भी टेक लेते थे । प्रोफेसर राममूर्ति की इस शक्ति से प्रभावित होकर युवा गोस्वामी ने योग अभ्यास को गंभीरता से अपने को समर्पित करने का निर्णय लिया ।

जैसे कि किसी उच्च शक्ति के हस्तक्षेप से, बालक भारती, हठ योग के एक महान गुरु, ने उनके रास्ते को पार किया । श्री गोस्वामी उस समय लगभग बीस साल के थे । योगी भारती ने उन्हें हठयोग में दीक्षित किया और अपने चेले को हठयोग के पूरे विज्ञान से अवगत कराया । श्री गोस्वामी योग परंपरा के प्रति वफादार रहे, और अपने गुरु की उपस्थिति में अभ्यास किया और जब बालक भारती राज़ी हो गये कि उनका शिष्य खुद से योग मार्ग पर चल सकता है, तो वह हिमालय में अपने आश्रम को सेवानिवृत्त हो गये ।

कुछ साल बाद, वह एक महान लय योग गुरु से मिले जिन्होनें उन्हें चक्रों और एकाग्रता के विज्ञान में दीक्षित किया । अपने पिछले स्वास्थ्य के अक्षम होते हुए भी, श्री गोस्वामी ने एक असाधारण मनोप्रकृति शक्ति विकसित की ।

करीब सात दशकों के लिए श्री गोस्वामी ने योग के विशाल क्षेत्र में अध्ययन, प्रयोग और शिक्षा देनें में अपना पूरा समय समर्पित किया था । उनके अध्ययन में शरीर रचना विज्ञान, शरीरविज्ञान, तंत्रिकाविज्ञान, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा और पोषण जैसे विषयों की बड़ी रेंज शामिल थी । इसके अलावा, वह हमेशा रुचि रखते थे अपनी व्याख्या को अभौतिक मुद्दों पर विकसित करने के लिए, और एक वैज्ञानिक जिज्ञासा को अंतरतम कोर पर नवीनतम प्रगति के लिए ।

योग गुरु श्री गोस्वामी के पास ठोस सैद्धान्तिक परिचय पत्र तो था ही, लेकिन साथ ही में वह सद्भावपूर्ण ढंग से विद्या प्राप्ति और क्रिया, गहरी सोचविचार के साथ तथ्यात्मकमा, अथवा शरीर संस्कृति और अध्यात्म का पुनर्मिलन करने में सक्षम रहे थे ।

तीस साल तक श्री गोस्वामी ने अपने पिता के नामित योग संस्थान में योग की शिक्षा दी थी । यह योग संस्थान १९१९ में शांतिपुर में स्थापित हुआ था । अपने शिष्य प्रमनिक के साथ उन्होंने पूरे भारत का दौरा किया, इस महान विचार के साथ कि समाज के सभी वर्गों तक योग के विज्ञान को पहुंचा दिया जा सके लिंग, विश्वास या जाति की अपेक्षा किए बिना । उनके व्याख्यान और प्रदर्शन मुख्य रूप से विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, और विशेष रूप से चिकित्सा निकाय के प्रति तो निर्देशित थे ही, लेकिन साथ में वे राजकुमारों, महाराजाओं, राजाओं, मंत्रियों और अन्य इसी तरह के अधिकारियों के प्रति भी निर्देशित थे । एक महाराजा ने उन्हें “बंगाल के शेर” का नाम दिया ।

उस समय ब्रिटेन में भारत के राजदूत श्रीकृष्ण मेनन द्वारा औपचारिक रूप से पूछे जाने पर, श्री गोस्वामी ने १ ९ ४ ९ में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया ‘व्यायाम विश्व कांग्रेस’ में, जोकि लिंगियाडेन, स्वीडन में आयोजित की गयी थी और जिसमें ६४ देशों ने हिस्सा लिया था ।

श्री गोस्वामी को उनके व्याख्यान और प्रदर्शनों में उनके विश्वसनीय शिष्य प्रमनिक की सहायता हमेशा मिली, और एक विश्व दौरे के दौरान में उनकी बहुत सराहना की गई थी, और इसी विश्व दौरे के अंत में स्वीडन चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनको स्टॉकहोम, स्वीडन में बस जाने के लिए कहा और साथ ही में योग सिखाने का निवेदन किया । गोस्वामी योग संस्थान संभवत यूरोप का सबसे प्राचीन योग संस्थान है ।

अपने आखिरी दिनों तक श्री श्याम सुंदर गोस्वामी परिश्रमी रहे, और १ ९ ७८ में ८७ वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया । इसके साथ एक योगी का उल्लेखनीय करियर जोकि वैज्ञानिक खोज, प्रयोगों और एक अथक शिक्षण से भरा हुआ था वह समाप्त हो गया । उन्होंने योग का एक विश्वकोश भी तैयार किया, जो दुर्भाग्य से अप्रकाशित रहा । योग मास्टर द्वारा लिखित दो पुस्तकें, एड्वैन्स्ड हठ योग (इनर ट्रेडिशंस), और लययोग (इनर ट्रेडिशंस), जो चक्रों का विज्ञान हैं, उनकी मृत्यु से पहले प्रकाशित की जा सकी थी । हालांकि, योग मास्टर की शिक्षाओं का एक संश्लेषण उपलब्ध है किताब फॉऊनडेशनस औफ योग (इनर ट्रेडिशंस) में, जोकि बासील पी कैटोमेरीस द्वारा लिखी गयी है ।

आधुनिक काल में श्री गोस्वामी योग के विज्ञान के प्राधिकारी तथा सर्वाधिक प्रतिपादको में से एक मानें जाते हैं । आज भी यह करिश्माई बंगाल का शेर अपने शिष्यों के हृदयों में एक प्रेरक स्रोत के रूप में चमकता दिखायी देता है ।

श्री गोस्वामी के निधन के बाद उनकी शिक्षा को उनके करीबी चेलों, श्रीमती कैरिन शैलंडर (२००९) और बासील कैटोमेरीस ने अपने मार्गदर्शन में जारी रखा । आज स्वीडन में योग कक्षाओं की अगुवाई बासिल की करीबी शिष्या रेने लॉर्ड और उनकी बेटी एरियेन कैटौमेरेस कर रही हैं । एरियेन कैटौमेरेस नियमित कक्षाओं के अलावा पूर्व और प्रसवोत्तर योग और आयुर्वेदिक मालिश में भी माहिर हैं ।


श्री गोस्वामी के आध्यात्मिक पूर्वज

अभी भी उत्तरी बंगाल मे गोस्वामी नाम प्रसिद्ध है और लगभग ७०० वर्षों से यह प्रसिद्ध रहा है । श्री गोस्वामी के पूर्वजों में से एक राजा हतनाबती के गुरु बन गये । राजा हतनाबती उस समय राजा था जब महान भक्ति योगी और सुधारक चैतन्य (१४८६-१५३३) पुरी में आए थे, और जहां उन्होने अपना जीवन समाप्त किया था (दंतकथा कहती है कि चैतन्य का शरीर रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था) । प्रसिद्ध भक्ति योगी ने अपनी आध्यात्मिक जिम्मेदारियों को श्री गोस्वामी के पूर्वज, जो कि राजा के गुरु थे, उनको सौंप दिया । हालांकि, श्री गोस्वामी के पूर्वजों को चैतन्य की दी विरासत से पहले भी जाना जाता था । श्री श्याम सुंदर गोस्वामी ने ऋषि व्यास को अपने प्राचीन वंश का मुमकिन मूल होना ऐसा उल्लेख किया था ।

Ma Santi Devi
(1904-2002)

श्री गोस्वामी को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण योगियों में से एक बालक भारती थे, जो कि एक सन्यासी थे और उनके पास असाधारण शक्तियां थीं । वह शांतिपुर में गोस्वामी परिवार के घर के करीब रहते थे ।

अपने आध्यात्मिक खोज के दौरान, श्री गोस्वामी एक अन्य महान योगी गुरु से मिले जिन्होंने उनको चक्रों के विज्ञान में दीक्षा दी – लययोग – (जिसे कुंडलिनी योग भी कहा जाता है), जो एक ऐसा पथ है कि वह हठ योग और राज योग के बीच मध्यस्थिति को ग्रहण करता है । यह वही लययोग गुरु हैं जिन्होंने बाद में मां शांति देवी को दीक्षा दी और उनके साथ शादी की ।

मां शांति देवी का जन्म २५ दिसंबर १ ९ ०४ को उत्तरी बंगाल के एक गांव में हुआ था, और १३ वर्ष की उम्र में मां शांति देवी को उनके भविष्य के पति श्री दिज्वपाद शर्मा राय, जो कि पवण गांव के करीब एक स्कूल में शिक्षक और साथ में लय योग गुरु भी थे, उनको शिक्षित करने के लिए अपने साथ लेकर आये । लगातार आठ वर्षों के लिए उनके पति तथा लय योग गुरु ने मां शांति देवी को दीक्षा देने से पहले ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन कराया । उस समय से इस शिक्षक ने अपने युवा शिष्य को भक्ति का मार्ग और हिंदू शास्त्रों में निर्धारित पूजा, ब्राजा और जप से संबंधित अनुष्ठानों का मार्ग दिखाना शुरू कर दिया ।

Sri Dijwapada Sharma Raya
“Masterjee” (1870-ca 1935)

लय योग निपुण “मास्टरजी”, जैसे मां शांति देवी अपने गुरु-पती को बुलाया करती थीं, का निधन हो गया जब मां शांति देवी अपनी शुरुआती तीसवीं दशक में हीं थीं और इस कारण वह अपने एक बेटे, उसकी पत्नी और उनके तीन बच्चों के साथ विधवा हो गयीं ।

थोड़े ही समय के बाद एक और दुर्भाग्य ने योगिनी को आघात पहुंचाया और उनके बेटे की एक दुखद कार दुर्घटना में मृत्यु हो गयी, और इस अनुरागी योगिनी को अपनी कमजोर बहू और तीन नाती-पोते की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी का अचानक अकेले सामना करना पड़ा । बँटा हुआ लेकिन समृद्ध, मां शांति देवी का जीवन आध्यात्मिक अभ्यास और उनकी घरेलू जिम्मेदारियों के बीच में विभाजित हो गया जो कि आध्यात्मिक खोज के मध्य मार्ग का एक विशिष्ट उदाहरण था ।

श्री श्याम सुंदर गोस्वामी जैसे वफादार और उदार शिष्य और उनके चेलों की मदद से, मां शांति देवी को गोपालपुर में जमीन का एक टुकड़ा दिया गया था जिस पर उन्होंने अपने घर का निर्माण करा, और वह वहां रहीं अपनी बहू आरती और तीन नाती-पोते देवकुमार, शिबानी और सरबानी के साथ ।

औपचारिक रूप से अनपढ़ लेकिन आध्यात्मिक ज्ञान से पूर्ण, गोपालपुर की योगिनी व्यावहारिक और मानवतावादी दोनों ही थीं । मां शांति देवी ने अपने संपूर्ण जीवन में समभाव की एक दुर्लभता प्रदर्शित करी । वह अपने परिवार के सदस्यों, देशी और विदेशी चेलों के साथ समान रूप से अपनी ही संतानों के जैसा व्यवहार करती थीं – समभाव और समानता का एक दृष्टिकोण (साम-दर्शन) जो कि पूर्ण योगियों अथवा योगिनियों का भगवद गीता के अनुसार प्ररूपी है (द्वितीय, ४८; ५.१८; ६.३२) ।

“उनकी तरह महान आत्माएं कभी भी विदा नहीं लेतीं, लेकिन भविष्य की पीढ़ियों को सूक्ष्म और प्रभावशाली तरीकों से प्रेरित करती रहती हैं । हमें केवल उनके बारे में सोचना होता है, और वे वहां होते हैं, हमें मार्गदर्शन देने और मार्ग दिखाने के लिए” एक आध्यात्मिक प्रशंसक ने कहा ।


श्री गोस्वामी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी

करिन शैलैंडर

कुछ तीस सालों के लिए, श्याम सुंदर गोस्वामी के निकटतम छात्रों में से एक करिन शैलैंडर थीं । उनकी पहली मुलाकात उस समय हुई जब श्री गोस्वामी को १ ९ ४ ९ में व्यायाम विश्व कांग्रेस के लिए लिंगियाडेन, स्वीडन में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था ।

Krishna
Karin Schalander (1920-2009)

इसी अवसर पर एक मेडिकल प्रतिनिधिमंडल ने योग मास्टर को स्वीडन में अपने योग संस्थान की स्थापना करने के लिए स्पष्ट रूप से पूछा था । हालांकि, इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए आवश्यक प्रशासन-प्रबंध संबंधी कठिनाइयां भी मौजूद थीं ।

एक अनूठी शिक्षा तक पहुंच पाने की संभावना के बारे में उत्साही होने के नाते, करिन शैलैंडर ने स्वीडिश अधिकारियों के साथ एक निवास परमिट हेतु सम्पर्क करने के लिए श्री गोस्वामी को अपने सहज समर्थन का प्रस्ताव दिया । उनके प्रयास अंततः सफल हुए और अपेक्षित परमिट अनुमत हो गया और इस परमिट के द्वारा भारतीय नागरिक को स्वीडन में योग सिखाने के साथ-साथ उनके अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाने का प्राधिकरण मिल गया ।

इस उत्सुक छात्र ने बाद में कई तरीकों से अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शक की सहायता करी, विशेष रूप से स्वीडिश राजधानी में स्थित विभिन्न स्थानों में योग पाठ्यक्रमों और प्रदर्शनों की स्थापना करके ।

आभारी शिक्षक ने कुछ समय के बाद प्रस्तावित किया कि उनकी निगरानी में करिन शैलैंडर अपने स्वयं के शुरुआती आसन पाठ्यक्रमों को संचालित करें । ये पाठ्यक्रम, २००७ तक, करिन के जीवन में उनका मुख्य व्यवसाय थे ।

From the ceremony on the 29th of December in the church of Gräsmark, Sweden.

करिन शैलैंडर एक परिश्रमी, सफल छात्रा थीं, जिनका शरीर विकास उल्लेखनीय था और जिनको अपने शरीर पर नियंत्रण भी था । उदाहरण के लिए, उन्होनें वस्ति (कॉलोनिक ऑटो लैवज) सीखी, जोकि अंदरूनी शरीर की सफाई के लिए एक उन्नत विधि है, और जिसे आज तक बहुत ही कम पश्चिमी महिलाओं द्वारा नियंत्रित किया गया है ।

उन्हें योग परंपरा में उनके शिक्षक श्री गोस्वामी ने दीक्षा दी माँ शांति देवी के चुने गये निजी मंत्र द्वारा ।

करिन शैलेंडर अपनी अध्यापन गतिविधियों से सेवानिवृत्त हुईं अपने शरीर को छोड़ने के कुछ साल पहले । ७ दिसंबर २००९ को, उन्होंने ग्रैसमार्क में शांतिपूर्वक अपने शरीर को छोड़ दिया । तब तक उन्होंने योग के लिए अपने जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा समर्पित कर दिया था ।

बासील पी कैटोमेरीस

श्री गोस्वामी के उत्सुक विद्यार्थियों में एक बासील भी हैं, जो उस समय शायद एक असामान्य पच्छमवासी थे, जो दो दशकों से अधिक समय तक धैर्यपूर्वक रूप से और निरंतर एक प्रामाणिक योग गुरु के चरणों में अमूल्य ज्ञान प्राप्त करेंगे ।

Vishuddhananda Giri
Basile Catoméris (1930-)

बौद्धिक संपत्ति (इन्टलेक्चूअल प्रापर्टी) में सलाहकार के रूप में एक अंतरराष्ट्रीय कैरियर के साथ साथ, उनकी लंबी योगिक शिक्षुता उन्हें ले आई गोस्वामी योग संस्थान के केंद्र के करीब जिसकी वजह से कभी-कभी उन्हें न केवल अपने गुरु की योग कक्षाओं का नेतृत्व करने का विशेषाधिकार दिया गया, बल्कि उस व्यक्ति की सहायता भी करने को मिली जिन्हें एक महाराज ने “बंगाल का सिंह” का नाम दिया था । बासील को इस असाधारण समर्पित व्यक्ति के बगल में खड़ा होने पर गर्व था जिसने दुनिया भर के सभी हिस्सों से हजारों विद्यार्थियों को योग पढ़ाया था और उस दौरान अपने पूरे जीवन को योग विज्ञान के लिए समर्पित किया था ।

१९७८ में ८७ वर्ष की आयु में अपने गुरु की मृत्यु के थोड़े पहले, तथा २१ साल तक “मानव विज्ञान”, एक वैज्ञानिक संशोधित योग परंपरा, के निरंतर अध्ययन और अभ्यास के बाद धैर्ययुक्त तथा परिश्रमी शिष्य को योग में दीक्षित किया गया ।

कुछ साल बाद, बासील अपने दिवंगत गुरु की आध्यात्मिक मां, मां शांति देवी, के दर्शन करने के लिए भारत गए । मां शांति देवी एक बंगाली गृहस्थ और साथ में योगिनी भी थीं और वह लय तथा भक्ति योग के पथ का पालन करती थीं ।

भेंट के दिन मां शांति देवी ने बासील को संबोधित करते हुए कहा: “विरचारी (बासील) तुम केवल अपने दिवंगत गुरु की आध्यात्मिक मां का अभिवादन करना के लिए यहां नहीं आए हो, लेकिन ब्रह्मा मंत्र दीक्षा भी पाने के लिए जो मैंने पहले तुम्हारे गुरु को आध्यात्मिक नाम ज्ञानानंद गिरि के साथ दी थी । इस ब्रह्मा मंत्र दीक्षा के बिना अन्य विद्यार्थियों को शुरू करने का किसी को भी अधिकार नहीं है ।”

इस असाधारण महिला, मां शांति देवी, जिन्होंने बासील को अंतिम दीक्षा दी, वही दीक्षा उन्होंने पहले अपने परमप्रिय श्याम सुंदर (गोस्वामी) को भी दी थी । अब इस नए चेले को अन्य चेलाओं को दीक्षा देने के लिए औपचारिक रूप से अधिकार मिल गया था, और साथ ही में वह सैद्धांतिक और वास्तविक ज्ञान सौंपने का जो उन्होंने अपने निर्वासन में लंबे समय तक शिक्षुता के तहत प्राप्त किया था ।

ये दो उल्लेखनीय योग व्यक्तियों ने स्पष्ट रूप से बासिल को अपनी लंबी आध्यात्मिक खोज के तहत प्राप्त ज्ञान और अंतर्दृष्टि को व्यक्त करने के लिए कहा था ।


प्रशंसापत्र

“श्याम सुंदर गोस्वामी आधुनिक समय में योग के महानतम व्याख्याकार है ।”

श्री करुणामोया सरस्वती

“अपने दिल की गहराई से, मैं इस गौरवशाली आत्मा के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ … वह एक ऐसे व्यक्ति का उदाहरण थे जो जरूरी पर ही केन्द्रित थे -अर्थात जीवन ही पर… उनकी उपस्थिति में, झूठ बोलने का या पूर्ण सच्चाई से भटकने का सवाल ही नहीं उठता था … उनकी नैतिकता मेरी जान-पहचान में सबसे ऊँची थी; वह सही आचरण का एक शानदार उदाहरण थे…

उनसे मिली शांति और उनके द्वारा सिखाया गया सच्चाई के लिए प्यार, इन दोनों के बिना मैं अपनी कठिनाइयों को दूर नहीं कर पाता था ।”

प्रोफेसर गुन्नार एडलर-कार्लसन

” “प्रोफेसर” (गोस्वामी) वैज्ञानिक जांच और अपने विषय के अनुसंधान के व्यवस्थापन को लेकर एक सच्चे जुनून से अनुप्राणित थे… मैं हमेशा उन पर भरोसा कर सकता था, यहां तक कि संकट या बीमारी के बीच में भी; उन्होंने मेरी समस्याओं को हमेशा अपना ध्यान देने योग्य समझा और उनसे संबंधित हमेशा मेरी बात सुनी और साथ में मुझे प्रबुद्ध सलाह भी दी और अकसर मैं उनके आतिथ्य का प्रापक बना । हर बार जब मैं उन्हें मिलने जाता था, तो मैं भविष्य के लिए एक महान आशा में पहुंच जाता था, खुशी और खुशी की गहन भावना में ।”

डाक्टर उल्फ जोहानसन

” वह सामर्थ्य का एक असाधारण स्मारक थे, और हम उनके चरणों में बैठकर सीखने के लिए उत्सुक थे…बाद में, मुझे एहसास हुआ बिना कोई संदेह के की, उनके गलीचे पर फैले कंबल पर बैठे, मैंने अपने जीवन के सबसे अनमोल क्षणों का अनुभव किया ।”

क्लाउड कयाट, लेखक

“…मुझे एक बहुत ही खास और लगभग गंभीर माहौल की स्मृति है जो विद्यार्थियों के छोटे समुदाय के साथ गोस्वामी की तीव्र व्यक्तिगत प्रतिभा में भी मौजूद था । मेरे लिए, उनके पाठ मुख्यतः उनका संदेश सुनने में एक तरह का रियाज़ थे जो उन्होंने महान दूरी पर व्यक्त करने की कोशिश की थी, दोनों सतह पर और अंदरूनी तरीके से ।”

डाक्टर ब्रिगीटा ओलिवक्रोना

उनका पूरा व्यक्तित्व समान रूप से योग उत्कृष्टता (देव देह) के आदर्शों और प्राचीन ग्रीस के विचारों: शक्ति, ज्ञान, साहस और सौंदर्य को प्रेरित करता था – जिसे हम जीवन कहते हैं… मेरे पूरे जीवन के दौरान, वह एक शिक्षक, सलाहकार और मित्र थे – एक गुरु, एक आध्यात्मिक पिता । “

विशुद्धानंद गिरि (बासील कैटोमेरीस)